Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है, जिससे कई इलाके कट गए हैं। इस आपदा के बीच भारतीय सेना देवदूत बनकर सामने आई है। सेना के जांबाज जवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए सिर्फ 3 दिनों में एक बह चुके पुल की जगह खंडहर और मलबे पर ही एक नया पैदल पुल तैयार कर दिया। रहत दलों और सेना की इस दिलेरी और इंजीनियरिंग के चमत्कार को देखकर हर कोई सलाम कर रहा है। <br /> <br />#IndianArmy #Uttarkashi #UttarakhandFloods #IndianArmySavesLives #RescueOperation #UttarakhandNews #BraveSoldiers #Floods2025 #Army #RealHeroes<br /><br />~PR.250~HT.408~ED.106~